शोध अनुभाग के माध्यम से विवि को बहुआयामी एवं बहुउद्देशीय बनाते हुए विद्यार्थियों में छिपी नैसर्गिक प्रतिभा को तराशने का प्रयास किया जाएगा – कुलपति प्रो.एनके जोशी

Spread the love

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के शोध अनुभाग के नए भवन का गुरूवार को कुलपति एन.के जोशी ने लोकापर्ण किया।
किसी भी क्षेत्र में शिक्षा, संस्कृति और समरसता में विश्वविद्यालय की भूमिका अहम है। इसी के तहत कुमाऊँ विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। और विश्वविद्यालय निरंतर इसी पथ पर अग्रसर है, जिसके बहुआयामी परिणाम भी सामने आने लगे हैं। जो एक विश्विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक ले जानें के लिए अग्रसर हैं।

शोध भवन के लोकार्पण के दौरान कुलपति प्रो. एनके जोशी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की इस शोध भवन से विश्वविद्यालय को बहुआयामी एवं बहुउद्देशीय बनाते हुए विद्यार्थियों में छिपी हुई नैसर्गिक प्रतिभा को तलाशाने व तराशने का प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर निदेशक शोध एवं प्रसार प्रो. ललित तिवारी ने प्राध्यापकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत कार्यक्रम में कुलसचिव दिनेश चंद्रा, निदेशक डीएसबी परिसर प्रो.एल.एम जोशी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. एच.सी.एस. बिष्ट, वित्त नियंत्रक अनीता आर्या, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी एवं विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!