नैनीताल। शहर में स्थित एक निजी होटल में पर्यटकों और होटल स्टाफ के बीच मामूली कहासुनी के बाद लोहे की रॉड चल गई। इसमें मध्यप्रदेश से आए पर्यटक के सिर में गंभीर चोट आई हैं । बताते चलें अयारपाटा क्षेत्र के एक निजी होटल में मंगलवार देररात होटल कर्मियों और पर्यटकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरु हुई और देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। पर्यटक के अनुसार, उन्होंने बच्चे की दवा लेने के लिए होटल पार्किंग में दो गाड़ियों के पीछे खड़ी अपनी.कार निकालने के लिए बोला तो होटल कर्मी उनसे भिड गए और कर्मचारियों ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर प्रहार कर दिया ।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सारी जानकारी जुटाई और दो स्थानीय व दो पर्यटकों को बी.डी.पाण्डे अस्पताल, मैडिकल के लिए भेज दिया। पुलिस अब होटल के सी.सी.टी.वी.फुटेज खंगालने में जुटी है ।
Rohit Verma
संपादक