नैनीताल– बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केबी जोशी हुए सेवानिवृत, नए पीएमएस बने डॉ. वीके पुनेरा

Spread the love

नैनीताल। जिला अस्पताल बीडी पांडे के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. केबी जोशी व चीफ फार्मासिस्ट हरीश चंद्र जोशी का सेवाकाल समाप्त होने पर अस्पताल प्रबंधन ने गुरुवार को उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस दौरान समारोह में शामिल सभी लोग भावुक हो गए। इस दौरान अस्पताल स्टाफ ने पगड़ी पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया साथ ही उपहार दिए गए।
बता दें की प्रमुख चिकित्साधिकारी केबी जोशी ने पूर्व पीएमएस डॉ. केएस धामी के 31 मई को सेवानिवृत होने के बाद बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस का प्रभार संभाला था। जिसके बाद पीएमएस के रूप में अपने एक महीने के कार्यकाल के बाद वह सेवानिवृत हो गए। डॉ. केबी जोशी की पहली नियुक्ति 1994 में बीडी पांडे अस्पताल में हुई, जिसके बाद उन्होंने दून अस्पताल में अपनी सेवाएं दी और वहा से उनकी नियुक्ति दुबारा बीडी पांडे अस्पताल में हुई।
वहीं पीएमएस जोशी के रिटायर्ड होने के बाद अब अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वीके पुनेरा बीडी पांडे के नए प्रमुख चिकित्साधिकारी बन गए हैं।
विदाई समारोह के दौरान वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल ने कहा की डॉ. कभी रिटायर्ड नही होता और वह कहीं न कहीं अपनी सेवाएं जारी रखते हुए लोगों की इसी निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहते हैं।
इस दौरान पीएमएस डॉ. केबी जोशी ने कहा की डॉक्टर सेवा नर सेवा के तुल्य हैं, और पूरे कार्यकाल में उनका यही सिद्धांत रहा हैं। वहीं कहा की हमेशा से उनकी प्राथमिकता कम संसाधनों में मरीजों को ज्यादा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना रहा हैं।
वहीं इस दौरान निवर्तमान पीएमएस डॉ. केएस धामी ने कहा की एक डॉ. कभी रिटायर्ड नही होता और डॉ. केबी जोशी प्रमुख चिकित्साधिकारी के पद से सेवानिवृत होने के बाद भी दून अस्पताल में अपनी सेवाएं देते रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीके पुनेरा को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन चीफ फार्मासिस्ट आईके जोशी द्वारा किया गया।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी, डॉ. द्रोपदी गर्ब्याल, डॉ. संजय खर्कवाल, डॉ. मोनिका कांडपाल, डॉ. सिसौदिया, डॉ. प्रखर गंगोला, डॉ. अर्जुन रावल, डॉ. वीके मिश्रा, डॉ. आरुषि गुप्ता, मैटर्न शशिकला पांडे, रजनीश मिश्रा, राहुल , हिमांशु जोशी समेत अन्य डॉ. व कर्मचारी मौजूद रहें।


Spread the love
error: Content is protected !!