नैनिताल– टैबलेट के बिल जमा न करने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जिले के 37 प्रधानाचार्यों का रोका वेतन, देखिए लिस्ट

Spread the love

भीमताल / हल्द्वानी । सरकार की ओर से विद्यार्थियों को दिए गए टैबलेट के बिल वाउचर जमा नहीं करने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जिले के माध्यमिक विद्यालयों के 37 प्रधानाचार्यों का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा है । टैबलेट के बिल वाउचर जमा नहीं कराने पर रामनगर ब्लॉक के सर्वाधिक 21 प्रधानाचार्यों का वेतन रोका गया है । हल्द्वानी ब्लॉक के छह विद्यालयों के प्रधानाचार्यों पर कार्रवाई की गई है । सीईओ केएस रावत ने बताया कि जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्र – छात्राओं के खातों में टैबलेट के लिए डीबीटी के माध्यम से 12000 रुपये डाले गए थे । छात्र – छात्राओं और विद्यालय स्तर से टैबलेट खरीदने में अनियमितताओं की शिकायत मिली थी । प्रधानाचार्यों को टैबलेट के बिल वाउचर बीईओ कार्यालय में जमा कराने के निर्देश जारी किए थे लेकिन 37 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने बिल उपलब्ध नहीं कराए हैं । लापरवाही पर सभी के वेतन रोकने का आदेश जारी किया है।

इन स्कूलों के प्रधानाचार्यों का रोका वेतन
कोटाबाग : राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी , राबाइंका कालाढूंगी , राइंका बैलपड़ाव , राइंका बगड़ , राईका आमगढ़ी । रामगढ़ : राइंका ल्वेशाल , राउमावि देवद्वार । ओखलकांडा : राइका खनस्यू , राउमावि भद्रकोट । भीमताल : राइंका चाफी । हल्द्वानी : राइंका लामाचौड़ , राइंका फूलचौड़ , राइंका हल्दूचौड़ , राइंका लालकुआं , राइंका वनभूलपुरा , राइंका धौलाखेड़ा । रामनगर : राइका करनपुर , राईका थारी , राइंका देवीपुरा , राइंका मालधनचौड़ , राइंका मोहान , राइंका जस्सागांजा , राइंका ढेला , राइंका गौजानी , राइंका सेमलखलिया , राइंका क्यारी , राकइंका रामनगर , राउमावि नारायणपुर , राउमावि चिल्किया , राउमावि टेड़ा , राउमावि चंद्रनगर , राउमावि पटरानी , राउमावि तुमडियाडाम , राउमावि शिवनाथपुर नई बस्ती , राउमावि चुकम , राउमावि भलौन और राउमावि शिवपुर बैलजुडी।


Spread the love
error: Content is protected !!