
नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में देर रात नशे में धुत तीन युवको ने जमकर हंगामा काट दिया। पुलिस के युवकों को समझाने पर भी युवक नहीं माने जिसपर पुलिस ने युवको के खिलाफ शांति भंग करने पर कार्रवाई कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मल्लीताल क्षेत्र में देर रात शराब के नशे में धुत तीन युवकों का आपस में विवाद हो गया। धीरे धीरे विवाद बड़ा तो तीनों हाथापाई पर उतारू हो गए। मौके में मौजूद लोगों ने युवकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन युवको ने लोगों से भी अभद्रता करना शुरू कर दिया। जिस पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने भी युवको को समझाने का प्रयास किया लेकिन तीनों युवक पुलिस से भी उलझने लगे,जिस पर पुलिस युवकों को कोतवाली ले आई।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मल्लीताल निवासी नौसाद, नदीम व फैजल के खिलाफ शांति भंग करने पर कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया।