नैनीताल/धारी। एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा ज़िलें में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध व यातायात डॉ.जगदीश चन्द्र व क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के निर्देशानुसार थाना मुक्तेश्वर पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति प्रकाश पोखरिया पुत्र चन्द्र पोखरिया निवासी ग्राम पोखरी धारी को पहाडपानी के पास से 1.253 किग्रा अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिस सम्बन्ध में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्त ने बताया कि वह हल्द्वानी में सिक्योरिटी का काम करता है तथा यह चरस को वह अपने रिश्ते का मामा प्रकाश सनवाल पुत्र बच्ची दत्त सनवाल निवासी ग्राम ढोलीगांव धारी से लेकर आया था। तथा हल्द्वानी क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचना जा रहा था। बताया कि पैसों के लालच में आकर उसने यह कृत्य किया ।
Rohit Verma
संपादक