नैनीताल। नगर के एक प्रतिष्ठित होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया हैं। जिसके बाद होटल प्रबंधक द्वारा मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की गई हैं।
जानकारी के मुताबिक नगर के मल्लीताल स्थित आरिफ कैसल्स होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर पर्यटको से ठगी का मामला सामने आया है, जिसपर होटल प्रबंधक ने बुधवार को मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि किसी अज्ञात द्वारा उनके होटल की फर्जी वेबसाइट बनाई गई है, जिसमें एडवांस ऑनलाइन बुकिंग कर अत्यधिक पैमेंट वसूली जा रहीं है। बताया कि कई पर्यटकों की शिकायत के बाद उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है।
जिसके बाद प्रबंधक द्वारा कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की गई हैं।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, सामने आए तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।