नैनीताल : धनतेरस पर बजार रहें गुलजार , लोगों ने जमकर की खरीददारी

Spread the love

नैनीताल । धनतेरस के दिन नैनीताल की सभी बजारें सुबह से ही सजना शुरु हो गयी थी।
महंगाई के बाद भी लोगों ने जमकर खरीददारी की लेकिन कई मध्यम वर्ग के
लोगों ने अपनी जरुरत की ही वस्तुएं क्रय की। दूसरी ओर तल्लीताल व
मल्लीताल में आतिशबाजी की दुकानें भी शुक्रवार से सजना शुरु हो गयी।
आतिशबाजी की दुकानों में बच्चे खरीददारी करते हुए अधिक देखे गए।
बता दें कि धनतेरस पर लोगों ने बर्तनों,ज्वेलरी,दिए तथा मालाएं व सजावटी
सामानों के साथ ही खिले बतासे आदि की खरीदारी की। जानकारों के अनुसार नगर
में दिन भर में मिलाकर लगभग चार करोड़ से ऊपर का कारोबार हुआ है। धनतेरस
के मौके पर तल्लीताल व मल्लीताल बाजार में रौनक देखने को मिली लेकिन
दुकानदारों का कहना था कि लोगो खरीदारी तो करने लगे है लेकिन ऑनलाइन
बाजार के चलते काम काफ ी कम हो चुका है जबकि कुछ वर्षों पूर्व तक दीवाली
से 15 दिन पहले से ही लोग खरीदारी शुरू कर देते थे जबकि अब ऑनलाइन बाजार
के चलते लोगो ने बाजारों से खरीदारी काफ ी कम कर दी है लेकिन अभी भी
दुकानदारों को उम्मीद है कि धनतेरस के दिन तक लोग खरीदारी करने आ सकते
है। दुकानदारों का कहना है कि बीते कुछ वर्षों से बाजारों से अब चायनीज
मालाएं दीये व अन्य उत्पाद गायब हो चुके है लेकिन अभी भी अधिकांश लोग
चायनीस उत्पादों की मांग कर रहे हैंए क्योंकि चाइनीज उत्पाद सस्ते दामों
में उपलब्ध हो जाते हैं। जबकि भारतीय उत्पाद काफी महंगे है।
दूसरी ओर एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि नैनीताल में इस बार पटाखों के
लिए तल्लीताल बोट स्टैंड के समीप व मल्लीताल में डीएसए मैदान के किनारे
स्थान चयनित किया गया है। बताया कि नगर में पटाखों की कुल 47 दुकानें
लगाई गई हैं जिसमें तल्लीताल 10 व मल्लीताल में 37 दुकाने लगाई गई हैं।
बताया कि दुकानदारों को सुरक्षा व सावधानी के साथ पटाखों की बिक्री करने
के निर्देश दिए हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!