नैनीताल– नगरपालिका और रंगकर्मियों के बीच हुए पोस्टर विवाद को लेकर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने जारी किया आदेश

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी में नगर पालिका और रंगकर्मियों के बीच हुए विवाद को लेकर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने पत्र जारी कर ईओ के साथ अभद्रता करने वाले रंगकर्मियों के अलावा अन्य सभी रंगकर्मियों को बीएम साह ओपनएयर थियेटर में कार्यक्रम करने की अनुमति दे दी हैं।
रविवार को पालिकाध्यक्ष नेगी ने पत्र जारी कर कहा की बीती 13 अक्टूबर को रंगकर्मी इदरिस मलिक , पवन , जावेद व अन्य द्वारा पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा के कार्यालय में घुसकर अभद्र व्यवहार , अभ्रद भाषा का प्रयोग एवं सरकारी कार्य में बाधा डाली गयी जो अत्यन्त निन्दनीय है । जोकि एक रंगकर्मी द्वारा सरकारी अधिकारी के साथ कार्यालय में घुसकर ऐसा व्यवहार किया जाना अशोभनीय है ।
लिखा की पालिका द्वारा उन रंगकर्मियों के विरुद्ध मल्लीताल कोतवाली में दर्ज प्राथमिकी पर जिला प्रशासन / पुलिस प्रशासन द्वारा गतिमान कार्यवाही पर यह विचार किया गया है।
ईओ के साथ अभद्रता करने वाले रंगकर्मियों को छोड़कर किसी भी रंगकर्मी अथवा अन्य कलाकारों के द्वारा बी ० एम ० साह ओपन एयर थिएटर मे कार्यक्रम किये जाने में नगर पालिका परिषद् को कोई आपत्ति नहीं है ।
लिखा की उन रंगकर्मियों को छोड़कर अन्य रंगकर्मी अथवा अन्य बाहरी कलाकारों के द्वारा बी ० एम ० साह ओपन एयर थिएटर में कार्यक्रम किये जाते हैं तो पालिका उनका स्वागत करती है तथा कार्यक्रम करने वाले रंगकर्मी अथवा अन्य कलाकारों के द्वारा निर्धारित औपचारिकता पूर्ण कर पालिका की स्वीकृति उपरान्त बी ० एम ० सा ० ह ओपन एयर थिएटर मे कार्यक्रम कर सकते है , जिसमें पालिका पूर्ण रूप से सहयोग करेगी ।


Spread the love
error: Content is protected !!