नैनीताल– वाणिज्य विभाग के शोध छात्र चमन कुमार की पीएचडी मौखिक परीक्षा संपन्न

Spread the love

नैनीताल। डीएसबी परिसर के वाणिज्य विभाग के शोध छात्र चमन कुमार की पी एच डी मौखिकी परीक्षा शनिवार को संपन्न हुई। जिसमे मुख्य परीक्षक के रूप में प्रोफेसर अवधेश त्रिपाठी वाणिज्य विभाग, विभागाध्यक्ष ,लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ उत्तर प्रदेश रहें।
चमन कुमार ने अपना शोध कार्य द चेंजिंग इन्वेस्टमेंट पेटर्न्स ऑफ मिडिल क्लास इन्वेस्टर्स विषय पर पूर्ण किया। उन्होंने वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ.विजय कुमार के शोध निर्देशन में अपना शोध कार्य संपन्न किया।
उनकी मौखिकी परीक्षा के उपरांत परीक्षा मंडल में उपस्थित संयोजक , मुख्य परीक्षक, आंतरिक परीक्षक तथा अन्य प्राध्यापकों ने पीएचडी डिग्री के लिए संस्तुति की । परीक्षा में संयोजक प्रोफ़ेसर अतुल जोशी वाणिज्य विभाग डीएसबी परिसर नैनीताल ने अध्यक्षता की, प्रो.अवधेश त्रिपाठी मुख्य परीक्षक तथा आंतरिक परीक्षक डॉ.विजय कुमार रहें।

इस अवसर पर डॉ. ममता जोशी, डॉ.निधि वर्मा, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. मनोज पांडे,डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ.तेज प्रकाश, डॉ. अंकित अंकिता आर्या, डॉ. पूजा जोशी, शोध छात्र आस्था अधिकारी, पंकज भट्ट विभागीय कर्मचारी अनिल ढैला , घनश्याम पालीवाल तथा विशन चंद्र उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!