मौसम विभाग के अलर्ट के बाद नैनीताल जनपद में बीती देर रात से ही लगातार जारी मूसलाधार बारिश जारी हैं। जिसको देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में शनिवार को तहसीलदार नवाजिश खलिक नैनीताल ने पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम के साथ शहर के अतिसंवेदनशील बलियानाला क्षेत्र का निरीक्षण किया।

टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि बलियानाला की स्थिति सामान्य है फिर भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए। उन्होंने उसके आसपास के निवास करने वाले एवं अन्य लोगों को बलिया नाला की ओर सुरक्षा की दृष्टि से आवाजाही ना करने की हिदायत दी है।