नैनीताल– पर्यटकों को चलती कार की छत पर रिस्की स्टंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने की कार्रवाई

Spread the love

नैनीताल। लखनऊ से नैनीताल घूमने आए पर्यटको को रूसी बाईपास पर चलती कार की छत पर बैठकर वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। जिस पर पुलिस ने पर्यटकों पर कार्रवाई कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली चौक लखनऊ निवासी यश रस्तोगी अपने दो अन्य दोस्तो के साथ नैनीताल घूमने आए रहे थे । इस दौरान वह रूसी बाईपास पहुँचते ही अपने वाहन संख्या यूपी 25 डीजे 7963 की छत में बैठकर की वीडियो व फ़ोटो क्लिक करने लगे। इस रिस्की स्टंट से कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस ने युवको को रूसी बाईपास क्षेत्र में रोका तो युवको ने अपनी कार को तेजी से तल्लीताल की तरफ भगा दी । जिसके बाद रूसी बाईपास पर मौजूद दो पुलिस कर्मियों द्वारा युवको का पीछा किया गया और तल्लीताल पुलिस को भी इसकी सूचना दी। जिस पर चीता मोबाइल के हेड कॉन्स्टेबल शिवराज राणा ने पर्यटको को तल्लीताल डाँठ पर पकड़ लिया और युवको को जमकर फटकार लगाई और कार्रवाई कर दी।

एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि चलती गाड़ी की छत पर बैठकर वीडियो व फ़ोटो बनाने पर लखनऊ निवासी पर्यटकों पर 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई और सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया।


Spread the love
error: Content is protected !!