नैनीताल। नगर के मॉलरोड क्षेत्र में शराब पीकर रॉन्ग साइड में वाहन ले जाना एक व्यक्ति को पड़ा भारी। जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी निवासी जितेंद्र जोशी अपनी कार संख्या यूके 04 वाई 6457 से घोड़ा स्टैंड से मल्लीताल की तरफ जा रहा था। लेकिन पर्यटको के घूमने के लिए नगर की अपर मॉलरोड को शाम के 6 बजे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया जाता है। लेकिन इस बीच पुलिस के मना करने पर भी जितेंद्र शराब के नशे में नियमों को ताक में रखते हुए रॉन्ग साइड गाड़ी दौड़ा दी। जिसके बाद मौके पर मौजूद एसआई हरीश सिंह ने कार सवार को रोक कर उस पर कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर दिया।
एसआई हरीश सिंह ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने व शराब के नशे में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर हल्द्वानी निवासी जितेंद्र जोशी की ब्रेजा कार को धारा 184,185,202 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया।