उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में नैनीताल शहर के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

Spread the love

उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा में शिक्षा का हब
कहे जाने वाले नैनीताल शहर के बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। कुछ स्कूलों को अगर छोड़ दें तो शेष स्कूलों के बच्चों ने अच्छे अंकों से हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की। नगर के शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य
आर.एस.अधिकारी के मुताबिक हाईस्कूल में 21 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें से 10 छात्र उत्तीर्ण हुए तो 11 छात्र अनुर्तीण घोषित हुए हैं। हाईस्कूल
में लवलेश गडिया ने सर्वाधिक 61 फीसदी अंक अर्जित किए हैं। इंटर में पंजीकृत 21 में से 19 उत्तीर्ण तथा दो अनुर्तीण घोषित किए गए हैं जिसमें
से 84 फीसदी अंक हर्षित त्रिपाठी जबकि 77 फीसदी अंक मयंक तिवारी ने अर्जित किए हैं।
अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सावित्री दुग्ताल के मुताबिक इंटरमीडिएट की परीक्षा में कला वर्ग में कुल 37 छात्राओं में से सभी 37 छात्राएं उत्तीर्ण रही जिसमें से 25 ने पहला तथा
12 ने दूसरा स्थान पाया। करिमा अली ने 436,हर्षिता आर्या ने 402,कुमकुम ने 383,याशिका कीर्ति ने 379 तथा कनिष्का ने 386 अंक अर्जित किए। विज्ञान
वर्ग में कुल 17 में से 12 ने परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें से 8 पहले स्थान पर तथा 4 दूसरे स्थान पर रही। वरियता क्रम में खुशी बिष्ट ने 435 तथा रवीना ने 379 अंक अर्जित किए। हाईस्कूल में पंजीकृत 54 में से 49
छात्राएं पास हुई जिसमें 33 प्रथम तथा 16 ने दूसरा स्थान पाया। वरियता क्रम में कुकरिया अली ने 87.2 फीसदी,खुशी बिष्ट ने 87 तथा हर्षिता आर्या
ने 80.4 फीसदी अंक अर्जित किए। सीआरएसटी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे ने बताया कि हाईस्कूल में 22 में से 10 छात्र उत्तीर्ण रहे जिसमें से 6 ने दूसरा तथा 4 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंटर में पंजीकृत 14 में से 11 उत्तीर्ण
हुए जिसमें से 3 ने प्रथम, 8 ने दितीय स्थान हासिल किया। इंटर में साईंस में अंकि त बिष्ट ने 67.2 फीसदी तथा नीतिन ने 61 फीसदी अंक प्राप्त किए।
कार्मस वर्ग में 9 में से 7 उत्तीर्ण हुए जिसमें से एक ने प्रथम, दो ने द्वितीय व 4 ने तृतीय के साथ ही जीतेंद्र ने 60 फीसदी अंक अर्जित किए। भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने बताया कि हाईस्कूल में पंजीकृत 174 में से 171 ने परीक्षा दी जबकि 146 उत्तीर्ण हुए जिसमें से 67 ने पहला, 68 ने दूसरा तथा 11 ने तीसरा स्थान अर्जित किया। इंटर में पंजीकृत 190 में से 189 ने परीक्षा दी जिसमें से 160 उत्तीर्ण हुए जिसमें से 82 ने पहला, 72 ने दूसरा तथा 6 ने तीसरा स्थान पाया। काजेल के टापर अजय सिंह अधिकारी रहे। राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ की प्रधानाचार्या तारा बोरा के
मुताबिक हाईस्कूल में पंजीकृत 27 में से 25 ने परीक्षा दी जिसमें से सभी उत्तीर्ण रहे। जिसमें 12 ने पहला, 7 ने दूसरा, 3 ने तीसरा स्थान पाया। भावना मठपाल ने सर्वाधिक 88 फीसदी, सुरभि ने 86 फीसदी, योगेश ने 76 फीसदी अंक अर्जित किए। इंटर में पंजीकृत 21 में से सभी ने परीक्षा दी जबकि 12 पास हुए जिसमें 8 ने पहला, दो ने दूसरा व एक ने तीसरा स्थान पाया।
परीक्षा में प्रेरणा बिष्ट ने 75 फीसदी, गौरव डालाकोटी ने 73 फीसदी, नेहा मिरौला ने 71 फीसदी अंक अर्जित किए। नरेद्र अजय साह जगाती सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मदन सिंह जलाल ने बताया कि हाईस्कूल में 56 बच्चों में से 50 बच्चे उत्तीर्ण हुए
जिसमें से 21 ने पहला, 22 ने दूसरा तथा 7 ने तीसरा स्थान पाया। परीक्षा में दीपांशु जोशी ने 91.8फीसदी, चेतना बिष्ट ने 85 फीसदी तथा कार्तिक
बिष्ट ने 84.4 फीसदी अंक अर्जित किए। कुंदन लाल साह ट्रस्ट नगर पालिका बालिका इंटर कालेज की प्रधानचार्या विमला बिष्ट ने बताया कि हाईस्कूल में 11 छात्राओं में से 8 उत्तीर्ण हुए जिसमें से दो ने प्रथम श्रेणी हासिल की जिसमें हिमानी बिष्ट ने 75.8
फीसदी, मनीषा आर्या ने 65.4 फीसदी अंक पाए। इंटर में 13 में से 12 ने परीक्षा दी जिसमें से 9 ने पहला व तीन ने दूसरा स्थान पाया। जिसमें से
दीपिका आर्या ने 75.4 फीसदी, अलीना सलमानी ने 72.8 फीसदी तथा भावना ने 70.6 फीसदी अंक पाए।
मोहन लाल साह बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या नीता व्यास ने बताया कि
स्कूल में हाईस्कूल में 42 पंजीकृत विद्याथिज़्यों में से 41 ने परीक्षा दी। इस दौरान 21 प्रथम, 13 द्वितीय व 3 छात्र तृतीय स्थान पर रहे जबकि पांच विद्याथीज़् असफल रहे। वहीं इंटरमीडिएट में भी 42 में से 40
छात्रों ने परीक्षा दी। इसमें 27 प्रथम, आठ द्वितीय व पांच विद्यार्थी फेल हुए।


Spread the love
error: Content is protected !!