उत्तराखंड : हल्द्वानी में स्थापित किए गए पोस्टल वोटिंग सेंटर, सुविधा केंद्रो का संचालन होगा 7 अप्रैल तक

Spread the love

उत्तराखंड : हल्द्वानी में स्थापित किए गए पोस्टल वोटिंग सेंटर, सुविधा केंद्रो का संचालन होगा 7 अप्रैल तक

हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव में तैनात सभी कामिकों तथा आवश्यक सेवाओं में अनुपस्थित मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान करने हेतु पोस्टल वोटिंग सेंटर स्थापित किये गये हैं। पोस्टल वोटिंग सेंटर सुविधा केन्द्र-1 उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय तथा पोस्टल वोटिंग सेन्टर सुविधा केन्द्र-2 सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज में स्थापित किया गया है। इन सुविधा केन्द्रों का संचालन 7 अप्रैल तक होगा। नोडल अधिकारी मीडिया विशाल मिश्रा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में एमबी इन्टर कालेज हल्द्वानी में जनपद के सभी सहायक रिटरर्निंग आफिसर अपने-अपने विधान सभाओं के पोस्टल बैलेट के कार्य सम्पादित करेंगे। उन्होंने बताया कि एमबी इन्टर कालेज में 8 अप्रैल से 17 अप्रैल तक सभी विधान सभाओं हेतु सुविधा केन्द्र संचालित किये गये है। एमबी इन्टर कालेज के कक्ष संख्या- 27 में एआरओ लालकुआं, कक्ष संख्या-28 में एआरओ भीमताल, कक्ष संख्या 29 एआरओ नैनीताल, कक्ष संख्या-30 एआरओ हल्द्वानी, कक्ष संख्या 31 एआरओ कालाढूगी, बायोलॉजी लैब एआरओ रामनगर तथा अन्य जनपदों हेतु एनसीसी लैब में सुविधा केन्द्र 8 अप्रैल से 17 अप्रैल तक संचालित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न कार्यों को सम्पन्न कराने हेतु तथा आवश्यक सेवाओं के कारण अनुपस्थित मतदाता को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान करने हेतु पोस्टल वोटिंग सेंटर 8 से 17 अप्रैल तक संचालित होंगे। उन्होंने सभी सहायक रिटर्निंग आफिसरों से अपने-अपने विधानसभाओं के पोस्टल बैलेट का कार्य नियत कक्ष में सम्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे।


Spread the love
error: Content is protected !!