दुःखद! नैनीताल के ओखलकांडा में गहरी खाई में गिरा वाहन , पांच लोगों की दर्दनाक मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

Spread the love

देवभूमि उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है, जिसमे कई लोगो अपनी जान भी गंवा चुके हैं। बीते एक सप्ताह में करीब 40 से ज्यादा लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। वहीं गुरुवार को नैनीताल जनपद भीमताल विधानसभा ओखलकांडा ब्लॉक के अधोडा मार्ग में देर शाम एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिनमें ओखलकांडा ब्लॉक के मटेला निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल है,जबकि वाहन चालक बुरी तरीके से घायल हो गया जिसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार देर शाम पतलोट से रीठा साहिब जा रही बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें वाहन के टुकड़े टुकड़े हो गए, मृतकों में दो पुरुष दो महिला तथा एक बच्चा बताया जा रहा है।


Spread the love
error: Content is protected !!