लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

Spread the love

हल्द्वानी। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में हिन्दी विभाग और बी.एड विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्राचार्य के दिशानिर्देशन में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी सप्ताह का आयोजन किया गया। हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष वरिष्ठ प्रोफेसर बीना मथेला ने छात्र-छात्राओं को हिंदी दिवस पर हिन्दी भाषा और हिन्दी साहित्य में भविष्य निर्माण एवं हिन्दी की उपयोगिता से अवगत कराया। हिन्दी सप्ताह के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में स्वरचित काव्य प्रतियोगिता में अमित पुरी, पोस्टर प्रतियोगिता में कशिश, स्लोगन प्रतियोगिता में हेमलता, सुलेख प्रतियोगिता में किरण चौहान, कशिश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और निबंध प्रतियोगिता में किरण चौहान, राखी फर्सवान, हेमलता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में निर्णायक डॉ. पुष्पा बिष्ट, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. संजय कांडपाल रहे। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. कल्पना शाह ने किया। इस अवसर पर बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ. ललित मोहन पाण्डे, डॉ. अजीत कुमार सैनी, डॉ. हेम चंद्र, डॉ.गीता तिवारी, डॉ. सुनील पंत, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. भगवती देवी, भुवन चन्द्र सनवाल आदि महाविद्यालय प्राध्यापकों, कर्मचारियों के अतिरिक्त बी.ए. हिन्दी साहित्य, एम.ए. और बी.एड के विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!