बेतालघाट। राजकीय इंटर कॉलेज ताड़ीखेत ब्लॉक बेतालघाट जिला नैनीताल में छात्र छात्राओं हेतू एक उद्यमिता कार्यशाला का आयोजन किया गया। ” द जेनेसिस इनक्यूबेटर, क्वांटम यूनिवर्सिटी के सी ई ओ वरुण तिवारी जी ने उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियों को बताते हुए ” हर घर बने उद्यमी, न हो काम की कोई कमी ” पर विस्तार से चर्चा करते हुए छात्र छात्राओं को सशक्त भारत एवम उपयोगी उत्तराखण्ड पर अनेक हितकारक बात बताई । साथ ही श्री सिद्धि विनायक के सी ई ओ देवेंद्र बिष्ट जी ने जलवायु अनुकूल कृषि कार्य के अनेक फायदे बताते हुए पेस्ट कंट्रोल संबंधी बाते साझा की । इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति नैलवाल सती , प्रकाश नैलवाल , भगवान बोरा जी , गजेन्द्र चौहान , सुशील , बसंत पांडे , नितिन पंत , वैशाली , सुमित , किरन आदि उपस्थित रहें।