द जेनेसिस इनक्यूबेटर” द्वारा किया गया उद्यमिता कार्यशाला का आयोजन

Spread the love

बेतालघाट। राजकीय इंटर कॉलेज ताड़ीखेत ब्लॉक बेतालघाट जिला नैनीताल में छात्र छात्राओं हेतू एक उद्यमिता कार्यशाला का आयोजन किया गया। ” द जेनेसिस इनक्यूबेटर, क्वांटम यूनिवर्सिटी के सी ई ओ वरुण तिवारी जी ने उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियों को बताते हुए ” हर घर बने उद्यमी, न हो काम की कोई कमी ” पर विस्तार से चर्चा करते हुए छात्र छात्राओं को सशक्त भारत एवम उपयोगी उत्तराखण्ड पर अनेक हितकारक बात बताई । साथ ही श्री सिद्धि विनायक के सी ई ओ देवेंद्र बिष्ट जी ने जलवायु अनुकूल कृषि कार्य के अनेक फायदे बताते हुए पेस्ट कंट्रोल संबंधी बाते साझा की । इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति नैलवाल सती , प्रकाश नैलवाल , भगवान बोरा जी , गजेन्द्र चौहान , सुशील , बसंत पांडे , नितिन पंत , वैशाली , सुमित , किरन आदि उपस्थित रहें।


Spread the love
error: Content is protected !!