नैनीताल/ भीमताल। भीमताल में काफी लंबे समय से जंगलियागाँव-हल्द्वानी बस सेवा बंद होने से सैकड़ों किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण स्थानीय लोगों को भी रोजमर्रा के कार्यो के लिए टैक्सियों में अधिक किराया देना पड़ रहा है। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की अतिआवश्यक मांग को देखते हुए भीमताल नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने उत्तराखंड परिवहन निगम शाखा प्रबंधक हल्द्वानी कार्यालय में सहायक प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए उन्होंने कहा कि पांडे गाँव, भाकर , बिजरौली, थपलिया मेहरा गाँव, शाह खोला, जंगलिया गाँव, बुढ़ा धुरा, बासा, मलुवा ताल आदि ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय निवासियों, कॉलेज के बच्चो नौकरी पेशा के कर्मचारियों, किसानों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं परिवहन विभाग अधिकारी द्वारा समाजसेवी पूरन ब्रजवासी को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही परिवहन विभाग जंगलिया गाँव-हल्द्वानी नियमित बस चलाई जाएंगी।