नैनीताल– नगरपालिका ने डॉ. नंदगोपाल साहू को बनाया स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर

Spread the love

नैनीताल। देशभर के शहरी निकायों की स्वच्छता रैंकिंग के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अपनी जगह बनाने व स्वच्छता सर्वेक्षण में आगे बढ़ने को लेकर नैनीताल नगरपालिका ने अपनी तैयारियां तेज़ कर दी हैं। जिसके लिए नगरपालिका ने पहली बार स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है।

पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के नैनो साइंस एंड टैक्नोलॉजी सेंटर के प्रभारी प्रो. नंदगोपाल साहू को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। ईओ द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत सचिव शहरी विकास ने पत्र जारी किया है। बताया कि देशभर के शहरी निकायों की स्वच्छता रैंकिंग के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 संचालित किया जा रहा है। जिसमें हर वर्ष सभी नगर निकायों का स्वच्छता व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना की प्रगत का सर्वे कराया जाता है। वहीं इस साल भी सर्वेक्षण 2022 प्रस्तावित है।

अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा के अनुसार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन क्षेत्र में अपशिष्ट से ग्राफीन बनाना, पोलीभर, पायरोलाईसिस के क्षेत्र में प्रो. साहू की ओर से सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जिसको देखते हुए नगर पालिका ने प्रो. साहू को स्वछता ब्रांड एम्बेसडर बनाने पर सहमति प्रदान की है। प्रो. साहू ने कचरे के प्लास्टिक से ग्राफीन बनाने की महत्वपूर्ण खोज की है और पेटेंट भी हासिल किया है।


Spread the love
error: Content is protected !!