चम्पावत :राजकीय मौन पालन केंद्र में मधुमक्खी पालन से जुड़े कृषकों को मौन बॉक्स,मौन उपकरण निर्माण को लेकर दिया जा रहा सात दिवसीय प्रशिक्षण

Spread the love

चम्पावत ::- जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशों के क्रम में व उद्यान विभाग चंपावत द्वारा नैनीताल जिले के ज्योलीकोट स्थित राजकीय मौन पालन केंद्र में इन दिनों मधुमक्खी पालन से जुड़े कृषकों को मौन बॉक्स,मौन उपकरण निर्माण को लेकर सात दिवसीय (10 अप्रैल से 16 अप्रैल 2023 तक) प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। जिसमें चंपावत क्षेत्र से चार कृषक व टनकपुर,सुखीढाक से तीन कृषक कुल 7 लोगों द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया है। जो कि प्रशिक्षण प्राप्त कर मौन बॉक्स का निर्माण स्वयं ही कर सकेंगे। जिनका वितरण विभिन्न योजनाओं में जनपद में ही किया जाएगा एवं जो स्वरोजगार का उत्तम साधन बनेगा। बताते चले कि जनपद चंपावत मौन पालन में प्रदेश में अग्रणी जिला है।
उक्त प्रशिक्षण के उपरांत कृषक स्वावलंबी बन अपनी आर्थिकी मजबूत बनाने के साथ ही अन्य को स्वालंबी बना सकेंगे।


Spread the love
error: Content is protected !!