महिलाओं को मिली बेहतर शिक्षा की कमान

Spread the love

प्रवीण कपिल

महिलाओं को मिली बेहतर शिक्षा की कमान

भवाली, नगर के प्रतिष्ठित जी बी पन्त इण्टर कॉलेज में प्रबंध समिति के चुनाव में महिलाओं को सम्मान मिला है विद्यालय के इतिहास में पहली बार प्रबंधक ओर अध्यक्ष महिला चुनी गई है प्रबंध समिति में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए

चुनाव में सर्वसम्मति से हिमानी पाण्डे को प्रबंधक, खष्टी बिष्ट को अध्यक्ष, प्रदीप लाल साह उपाध्यक्ष, लवेंद्र सिंह क्वीरा उप प्रबंधक, नरेश पाण्डे कोषाध्यक्ष चुने गए। इसके अलावा प्रबंधन कमेटी में आशुतोष चन्दोला, सुरेश उप्रेती, गणेश दत्त, नितिन बिष्ट, भवित जोशी, रमेश कोरंगा, नंदन सिंह को सर्वसम्मति से सदस्य चुना गया। यहां प्रधानाचार्य सीमा बर्गली को सचिव, प्रवक्ता अरुण कुमार जोशी, कैलाश लोहनी को नामित सदस्य चुना गया। नवनिर्वाचित प्रबंधक हिमानी पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की बेहतरी के लिए कार्य करने की बात कही।


Spread the love
error: Content is protected !!