नैनीताल। अंजुमन ए इस्लामिया की 23 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए होने वाले चुनाव मंगलवार को रजा क्लब में संपन्न हुए। पांच साल बाद हो रहे इस चुनाव में कुल 82 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं, जिससे ये चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है।
बता दें की अंजुमन ए इस्लामिया के चुनाव के लिए नम्बवर माह के शुरुआत में ही नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हो गई थी जिसमें पहली बार 23 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 82 लोगों ने नामांकन करवाया था, जिनके चुनाव के लिए अंजुमन ए इस्लामिया के 1975 सदस्य वोट देंगे। साथ ही बता दें की 2016 में लगभग 1600 मतदाता थे जिसमें से 1050 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया था, इस बार देखना होगा की इस बार 1975 मतदाताओं में से कुल कितने मतदाता अपने मत का प्रयोग करते हैं।
उपचुनाव अधिकारी नाजिम बख्श ने बताया की इस 23 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव आठ बजे से शुरू हुए जो शाम पांच बजे खत्म होंगे। जिसमें कुल 18 बूथ बनाए गए हैं जिनमें 16 बूथ जनरल व 2 बूथ वृद्धजनों के लिए बनाए गए हैं और इस चुनाव में 7 पदाधिकारियों का चुनाव किया जायेगा जिसमें अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, महासचिव, उपसचिव व दो कोषाध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा।
इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी नवेद सिद्दीकी, अफजाल सिद्दीकी, स्वाले अली, अथर हुसैन सिद्दीकी, मो. नसीम, साबिज, अजमल अली व पर्यवेक्षक व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष संजय कुमार, सूरज कुमार, मनोज जोशी व कुन्दन बिष्ट मौजूद रहें।