नैनीताल–नैनी महिला व बाल विकास समिति द्वारा कुमाऊं महोत्सव के तहत तीन दिवसीय कार्यशाला का किया गया शुभारंभ

Spread the love

नैनीताल। नैनी महिला व बाल विकास समिति सूखाताल द्वारा नगर के मल्लीताल स्थित चीना बाबा मंदिर शिशु मंदिर विद्यालय में रविवार को कुमाऊं महोत्सव के तहत तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि रंगकर्मी बृजमोहन जोशी व स्कूल के प्रधानाचार्य मदन सिंह जलाल रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियो द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागियों को कुमाउँनी संस्कृति व लोक पर्व के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई । कार्यशाला में मोहनलाल साह, भारतीय शहीद सैनिक स्कूल,शिशु मंदिर व नंदा महिला स्वयं सहायता,शक्ति महिला स्वयं सहायता समूह के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

इस दौरान समिति की अध्यक्ष शैलजा सक्सेना ने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड के कुमाऊं में समय-समय पर प्रेरणादाई परंपरा, रीति रिवाजों, प्रथाओं,संस्कारों पर आधारित लोक विधाओं चित्रकला आदि पारंपरिक उत्सव मनाए जाते हैं। शैलजा ने कहा कि धीरे-धीरे विलुप्त हो रही कुमाउँनी संस्कृति व लोक पर्व को जीवंत रखने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यशाला में कुमाऊं में वर्षभर मनाए जाने वाले उत्सवों की जानकारी दी जाएगी। जिसमें फूल देही, भिटौली, घी संक्रांत, हरेला, घुघुतिया, ऐपण कला पर प्रकाश डाला जाएगा।

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,भूपेंद्र बिष्ट,विजय लक्ष्मी थापा, रीता फर्त्याल,चंपा आर्य,सरिता जोशी, सभासद मनोज जगाती, देवेंद्र सिंह बगडवाल, दीपा बिष्ट, गोविंदी तिवारी, पुष्पा कपिल, दिव्या शर्मा, पल्लवी जोशी, शोभा भाकुनी, मीणा बिष्ट, दीक्षा कनवाल समेत मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय व सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राए मौजूद रही।


Spread the love
error: Content is protected !!