नैनीताल: सरोवर नगरी में आपदा से बेपटरी हुआ पर्यटन कारोबार फिर से लौटने लगा पटरी पर, कारोबारियों के खिले चेहरे

Spread the love

नैनीताल: बीते माह आई आपदा के बाद से सूनी हुई सरोवर नगरी में पर्यटकों कि आमद बढ़ने से एक बार फिर से रौनक और चहल पहल लौटने लगी हैं। बीते दो सप्ताह के वीकेंड में जहां पर्यटन कारोबारी निराश नजर आ रहे थे वहीं तीसरे वीकेंड में उनके चेहरे खिले हुए नजर आए और वीकेंड में विरान हो चुकी नैनी झील व माल रोड में शनिवार को सुबह से शाम तक पर्यटकों की चहलकदमी देखने को मिली।

बता दें कि 17 से 19 अक्टूबर तक तीन दिन लगातार अतिवृष्टि से जहां एक ओर कुमाऊं मंडल में काफी संख्या में जनहानि हुई तो वहीं दूसरी ओर मोटर मार्गो के क्षतिग्रस्त होने से आम जनजीवन तो अस्त व्यस्त हुआ ही साथ ही उसके बाद से पर्यटन कारोबार भी बिल्कुल चौपट हो गया।देश के विभिन्न शहरों से आने वाले पर्यटकों से गुलजार रहने वाले कुमाऊं क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही बिल्कुल शून्य हो गयी थी। इस बीच दो वीकेंड की विरानगी के बाद तीसरे वीकेंड में नैनीताल में सुबह से ही पर्यटकों की भीड़-भाड़ से खूब रौनक देखने को मिली। फिलहाल वीकेंड पर पर्यटकों की बढ़ी आमद को देखकर ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में नैनीताल में अब पर्यटन कारोबार पटरी पर आ जाएगा बशर्ते दैवीय आपदा जैसी कोई अन्य विपदा न आने पाए।


Spread the love
error: Content is protected !!