प्रवीण कपिल
भवाली। भीमताल रोड़ स्थित फरसौली डोब ल्वेशाल, नगारीगाँव ग्रामसभा के ग्रामीण युवाओं ने शताब्दीक वर्ष पुराने जल स्रोत को बचाने को एकजुट हुवे है। ग्रामीण युवा महीने में दो दिन जल स्रोत को साफ कर लीकेज बंद कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों को आइना दिखाने के लिए खुद स्रोत को बचाने का काम कर रहे हैं। युवाओ की यह पहल क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है रविवार सुबह 6 बजे से युवाओं ने एकजुट होकर पाइपलाइनों में सभी जगह लीकेज बंद कर जलस्रोत को साफ किया। ग्रामीण अनुराग जोशी, पानसिंह, हर्षित जोशी, अंकुश, दावा, टासी, कान्हा,बिन्नू, अमन जोशी ने बताया कि आये दिन गाँव में पेयजल समस्या रहती हैं। 50 सालों से पाइपलाइन जमीन के अंदर दबी है। जिससे हमेशा पाइपलाइन चोक रहती हैं। उन्होंने बताया कि गाँव की 80 फीसदी आबादी 100 साल पिराने एकमात्र जल स्रोत पर निर्भर हैं।
जनप्रतिनिधियों ने कभी गाँव की पेयजल समस्या पर ध्यान नहीं दिया। अब युवाओं ने महीने में दो दिन एकजुट होकर पेयजल टैंक व जल स्रोत को साफ रखने का बीड़ा उठाया हैं। जिससे ग्रामीण साफ पानी पी सके। और शताब्दीक पुराने जलस्रोत को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि छोटी छोटी समस्याओं को खुद निपटाया जा सकता है। हर समस्या के लिए जनप्रतिनिधियों को भी दोष नही दिया जा सकता।